Haryana

जींद : बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ने सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन

सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपते हुए स्वास्थ्य कर्मी।

जींद, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी के आदेश पर जिला सचिव गुरनाम सिंह के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को सिविल सर्जन डा. सुमन कोहली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी आगामी 25 अक्टूबर से स्वास्थ्य कार्यक्रमों की ऑनलाइन रिपोर्ट तथा अन्य किसी भी प्रकार की ऑनलाइन एंट्री करने के कार्य बंद करेंगे। साथ ही एनएचएम के तहत कार्यरत महिला एमपीएचडब्लू को नियमित कर्मचारी की भांति 4200 ग्रेड पे देने के लिए छह नवंबर को सिविल सर्जन कार्यालय के सम्मुख धरना व प्रदर्शन करेंगे।

सचिव गुरनाम सिंह, ब्लाक प्रधान मंजू रानी ने बताया कि बार-बार अनुरोध के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा संसाधन उपलब्ध करवाए बिना बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों को अपने निजी मोबाइल से स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रिपोर्ट को ऑनलाइन करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। उनका कहना है कि कुछ अधिकारी सरकार को गुमराह करके कर्मचारियों को अनावश्यक परेशान करने पर तुले हुए हैं और निजी मोबाइल से कार्य नहीं करने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कार्रवाई की धमकी भी दे रहे हैं, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा बार-बार उच्च अधिकारियों को पत्र लिखने के बावजूद भी कुछ अधिकारियों द्वारा इंटरनेट युक्त लैपटॉप आदि उपलब्ध करवाने की बजाय कर्मचारियों को स्वास्थ्य कार्यक्रम की रिपोर्ट हेतु अपने निजी मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करने पर बाध्य किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top