
जींद, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अपनी विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को लेकर पहुंचे। विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना सुनिश्चित करें। इस दौरान एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, तहसीलदार राजेश गर्ग व मंडल अध्यक्ष गीता देवी के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिएए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का समय पर लाभ उपलब्ध करवाया जाए और शिकायतों का निपटारा पारदर्शी व त्वरित तरीके से किया जाए।
विधायक रामकुमार गौतम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए बहुत सी योजनाए चलाई जा रही हैं। महिलाओं के उत्थान के लिए भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने का फैसला लिया है। यह योजना दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन यानी 25 सितंबर से लागू होगी। इस योजना के तहत सभी पात्र महिला लाभार्थियों को हर महीने 2100 रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
