
जींद, 21 जून (Udaipur Kiran) । उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री शनिवार को अचानक नागरिक अस्पताल पहुंचे। यहां पर मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जाना। सरकार द्वारा जो-जो स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय्या करवाई जा रही है उनके बारे में जानने के साथ-साथ यहां पर पर्ची काउंटर, वार्ड का दौरा भी किया। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं का लाभ हर किसी को मिले ये सरकार का प्रयास है। पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार आयुष्मान कार्ड से लाभार्थी करवा सकते है। 50 बैड के अस्पताल में जो भी मांग है, उसको पूरा करवाने को लेकर वो स्वास्थ्य मंत्री से जल्द मिलेगे। रंगीन अल्ट्रासाउंड के अलावा जो मांगे हैं वो स्वास्थ्स मंत्री से मिलकर रखेंगे। यहां पर एएनएम सेंटर बने इसका भी प्रयास रहेगा ताकि उसका लाभ क्षेत्र के युवाओं को मिले। इस मौके पर डा. सुशील गर्ग, डा. राजेश मित्तल, डा. योगेश कुमार मौजूद रहे।
विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार कोई कोताहि बर्दाश्त नही कर रही है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताई। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, किसान निधि योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, अटल पेंशन योजना के साथ अनेकों प्रकार की स्वास्थ्य योजनाएं हैं, जिनको नरेंद्र मोदी ने धरातल पर जन-जन तक पहुंचाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
