Haryana

जींद : मिजोरम टीम ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

निरीक्षण के लिए आई टीम।

जींद, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव बेरीखेड़ा में बुधवार को अंतरराज्य कार्यक्रम के तहत मिजोरम की टीम आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। मिजोरम से सीडीपीओ रैंक के अधिकारी व लालनपुइया द्वारा आंगनबाड़ी वर्करों का पोषण ट्रैकर पर दर्ज डाटा व एसएनपी चैक किया गया। टीम द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यप्रणाली को देखा और बच्चों से भी बात की। टीम ने यहां आंगनवाड़ी वर्करों की समस्याओं को भी जाना।

टीम द्वारा विजिट फार्म के प्रोफार्मा भरा गया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलोचना कुंडू, सुपरवाइजर मीनाक्षी बूरा, कमलेश, पूजा व पोषण ब्लॉक कॉर्डिनेटर अनिता व राजरानी मौजूद रहे। एलपीओ अमित कुमार व डीईओ रवींद्र कुमार, बेरी खेड़ा सरपंच ज्योति, अनीता, मनीष जामनी टीम के साथ रहे।

टीम द्वारा लाभार्थियों व सरपंच स्कीमों व एसएनपी प्रतिक्रिया भी ली गई। टीम द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दी जारी सुविधाओं की भी जानकारी ली। बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा ज्ञान व बच्चों से भी पूछताछ की गई। ग्राम पंचायत बेरी खेड़ा पंचायत को सुपोषित ग्राम पंचायत अवॉर्ड के लिए निरीक्षण किया गया। सभी मौजूद सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया व पर्यावरण सरंक्षण का प्रण लिया गया। मिजोरम टीम ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को सरकार की हर सुविधा मिलनी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top