
जींद, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सुखी दांपत्य जीवन और पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा। सिद्धि योग, कृतिका नक्षत्र और वृष राशि में चंद्रमा होने से वरती महिलाओं को लाभ मिलेगा। इस बार व्रत की अवधि करीब साढ़े 13 घंटे की होगी।
उचाना स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर के पुजारी अशोक शर्मा ने गुरूवार को बताया कि करवा चौथ के दिन चंद्रमा वृष राशि में रहेंगे। शुक्रवार का दिन होने से शुभ फल प्राप्त होंगे। व्रत में सूर्योदय से पूर्व चूरमा खाया जाता है। इसके लिए सुबह चार बजे से साढ़े पांच बजे तक का समय शुभ है। उन्होंने बताया कि व्रत सुबह छह बजकर 16 मिनट से शुरू होगा और शाम चंद्रोदय तक लगभग 13 घंटे 32 मिनट तक रहेगा। चंद्रोदय और चंद्र अध्र्य समय रात्रि 8 बजकर 3 मिनट से 9 बजकर 10 मिनट तक श्रेष्ठ है।
शाम की पूजा का शुभ मुर्हूत 5 बजकर 16 मिनट से लेकर 6 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। वहीं बाजार में इस समय कोई भी दुकान ऐसी नही है, जिस पर ग्राहक न हों। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानों के बाहर डिस्पले के तौर पर सामान सजाया हुआ है। इसके अलावा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार विशेष ऑफर भी दे रहे हैं। मेन बाजार स्थित दुकानदार दीपक ने इस बार 1500 से लेकर पांच हजार रुपये के लहंगा, अनारकली सूट मिल रहे हैं। इसके साथ ही नायरा कट सूट एक हजार से शुरू होकर पांच हजार रुपये तक का है। ब्यूटी पार्लर संचालक रंजू ने बताया कि करवा चौथ का पर्व 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। ऐसे में ब्यूटी पार्लर पर मेकअप करवाने के लिए पहले ही एडवांस बुकिंग की गई हैं। इन दो दिनों में सांस लेने की भी फुर्सत नही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
