
जींद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को हो रही समस्याओं को लेकर शुक्रवार को किसान छात्र एकता संगठन ने विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डा. जसवीर सुरा को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता प्रथम ने बताया कि विश्वविद्यालय के के बाहर बस क्यू शेल्टर न होने से छात्रों को काफी परेशानियां हो रही हैं। वहां पर न तो बैठने की उचित व्यवस्था है और न ही गर्मी और बरसात से बचने के लिए छात्रों को सिर ढकने तक की व्यवस्था है। जिसके कारण धूप, बारिश और सर्दी में विद्यार्थियों को खड़े-खड़े बस का इंतजार करना पड़ता है। जिसके कारण छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। युवा अध्यक्ष नवरत्न माथुर ने कहा विश्वविद्यालय के बाहर बस क्यू शेल्टर बनवाना विश्वविद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है।
छात्रों ने मांग की कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द बस क्यू शेल्टर की व्यवस्था करे ताकि छात्र व छात्राओं को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। आए दिन बारिश हो रही है। काफी संख्या में छात्र विश्वविद्यालय गेट के बाहर बसों का इंतजार करते हैं। बारिश आने के दौरान छात्रों को बारिश से बचने के लिए कोई जगह नही बचती है।संगठन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नही किया गया तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर कार्यकारिणी प्रधान गोविंद सैनी, वेद पाथरी, प्रदीप कटारिया, अमन पेगां इत्यादि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
