Haryana

जींद : खाप पंचायत ने वाई पूरन कुमार की मौत पर जताया शोक

पंचायत करते हुए माजरा खाप पंचायत प्रतिनिधि।

जींद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गांव हैबतपुर सचिवालय में मंगलवार को माजरा खाप की पंचायत प्रधान गुरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में हुई। पंचायत ने आईपीएस वाई पूरन कुमार की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया। पंचायत में आईपीएस की मौत को लेकर माजरा खाप पंचायत ने हरियाणा सरकार को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि सरकार बताए कि वह इस मामले को सुलझाने के लिए किस बात का इंतजार कर रही है।

माजरा खाप पंचायत के प्रधान गुरविंदर सिंह संधू और सचिव महेंद्र सिंह सहारण ने कहा कि मृतक अधिकारी ने अपने नोट में जो नाम लिखे हैं, अंतिम बयान के रूप में उन्हें सरकार क्यों नहीं मान रही। जबकि कानून ऐसे मानता है। उन्होंने कहा कि सरकार बड़े-बड़े अधिकारियों को बचाना चाहती है ओर एक छोटी मछली को बलि का बकरा बनाना चाहती है। यदि सरकार वास्तव में ईमानदारी से मामले का हल करना चहाती है तो सिटिंग जज की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करे और समय सीमा निर्धारित करे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top