Haryana

जींद : जनसेवा ही संकल्प और प्राथमिकता : डा. मिड्ढा

जनता दरबार में शिकायतें सुनते हुए डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा।

जींद, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि जनसेवा ही हमारा संकल्प है और आपकी सेवा ही हमारी प्राथमिकता है। राज्य सरकार द्वारा जहां हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। वहीं आमजन की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों के लिए 24 घंटे दरवाजे खुले हैं कोई भी व्यक्ति किसी भी समय अपनी समस्याओं को लेकर आ सकता है।

आमजन के लिए निरंतर जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निवारण किया जाता है। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा गुरूवार को अपने आवास पर जनता का खुला दरबार लगा कर आमजन की समस्याएं सुन रहे थे। इस मौके पर अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को त्वरित आधार पर दूर करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आपका सहयोग और विश्वास ही हमें लगातार प्रेरित करने का काम करता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार अंत्योदय उत्थान की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। जिसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और आने वाले समय में भी क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अनेक परियोजनाएं आरंभ की जाएंगी। विकास कार्यों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के गांव, शहर, उद्योग और कृषि क्षेत्र नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हैं।

सरकार द्वारा हाल ही में जींद के तीन पार्षद नामत

सरकार द्वारा राममेहर ठेकेदार, सुनील नायक और जगमोहन गुप्ता मनोनित किए गए है। इन पार्षदों ने गुरूवार को डिप्टी स्पीकर से मुलाकात की। डिप्टी स्पीकर ने सभी मनोनीत पार्षदों को बधाई दी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि भाजपा सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है और 36 बिरादरी को साथ लेकर चल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top