Haryana

जींद:औद्योगिक ईकाई या अस्पताल खोलने प्रयास करूंगी:सावित्री जिंदल

डिप्टी स्पीकर से मिलते हुए विधायक सावित्री।

जींद, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि वो जींद में अपनों के बीच आई हैं और यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। जिंदल परिवार लिजवाना से जुड़ा हुआ है। विकास को लेकर वो हमेशा प्रयासरत रहती हैं। शुरू में जब हिसार से चुनाव लड़ा तो वहां हिसार के लिए मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का प्रयास किया। वहां सीवरेज व्यवस्था चरमराई हुई थी। इसको ठीक करवाने का प्रयास किया। हिसार विधायक सावित्री जिंदल हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा के आवास पर भी पहुंची।

हिसार की विधायक सावित्री जिंदल रविवार को कृष्णा कालोनी में साहिल के आवास पर पहुंची। यहां पत्रकारों से बातचीत में हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने क्राइम को लेकर कहा कि क्राइम नही होना चाहिए। मुख्यमंत्री नायब सैनी क्राइम को लेकर पूरा ध्यान रख रहे हैं। उनका प्रयास है कि क्राइम पर रोक लगे और किसी भी सूरत में क्राइम न हो। जींद में कोई औद्योगिक ईकाई या अस्पताल खोलने को लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में वो अभी कुछ नही कह सकते। वो अपने बच्चों से बात करेंगी। क्योंकि जींद भी उनका है।

इस मौके पर श्रीचंद जैन, जयभगवान गोयल, महेश बंसल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके बाद विधायक सावित्री जिंदल अग्रवाल धर्मशाला में पहुंची और यहां पर बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। यहां पर मुख्य रूप से राकेश सिंघल प्रधान अग्रवाल वेलफेयर सोसायीटी, जयभगवान गोयल पूर्व सदस्य हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन, सतीश गर्ग आदि मौजूद रहे। विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि मुझे समाज की सेवा करने का मौका मिला है। हमारे समाज में दुख सुख में साथ निभाने की परंपरा है। वो उन शहीदों को भी नमन करती हूं जिन्होंने हमारे समाज के निर्माण में योगदान दिया है। स्व. मांगेराम गुप्ता को वो श्रद्धांजलि देती हैं जिन्होंने जींद के विकास में सहयोग दिया है। वो लाल रामेश्वर दास, महावीर कंप्यूटर, श्रीचंद जैन का मान सम्मान करती हूं जिनके घर स्व. ओमप्रकाश जिंदल का आना-जाना रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top