Haryana

जींद : स्वास्थ्य अधिकारी तथा कर्मचारी रहे एक घंटे की हडताल पर, मरीज हुए परेशान

सीएमओ कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी।

-सीएमओ कार्यालय के सामने दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जींद, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग की हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन, दंतक सर्जन एसोसिएशन, लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन, नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन, मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन, एनएचएम कर्मचारी संघ एवं बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन सहित सभी श्रेणी के अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशनों ने लोकेशन आधारित जियो फेसिंग हाजिरी के विरोध में सोमवार को सुबह दस से 11 बजे तक काम का बहिष्कार किया। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सीएमओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठै एचसीएमए एसोसिएशन के प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, राममेहर वर्मा ने बताया कि निजता और गोपनीयता को हनन करने वाली लोकेशन आधारित हाजिरी व्यवस्था को बंद करवाने के लिए पूरे हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एक मंच पर आकर आंदोलन करने को मजबूर हैं। सोमवार के आंदोलन के लिए सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई थी। पिछले दो महीने से स्वास्थ्य मंत्री व उच्च अधिकारियों से ज्ञापन के माध्यम व मिलकर जियो फेसिंग हाजिरी को बंद करने की अपील की जा चुकी है लेकिन सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है।

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा तथा डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि हड़ताल पर रहते हुए भी चिकित्सकों ने अपना नैतिक फर्ज निभाया। सभी अस्पतालों में एमरजेंसी, डिलीवरी तथा पोस्टमार्टम सेवाओं को बहाल रखा गया। आमजन को भी कोई परेशानी न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा गया ।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top