Haryana

जींद : हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरमैन ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

जांच करते हुए सतीश शाहपुर।

जींद, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरमैन सतीश शाहपुर ने जिला के एसके सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एसडी सीनियर सकेंडरी स्कूल समेत विभिन्न स्कूलों में परीक्षा केंद्रों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। जिले में डीएलएड की पूरक परीक्षा, कंपार्टमेंट तथा मर्सी चांस परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नकल रहित एवं पारदर्शी परीक्षाओं का आयोजन शिक्षा बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, पारदर्शिता और नकल-रहित परीक्षाओं को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा नई शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए बोर्ड ने कई ठोस कदम उठाए हैं। बोर्ड परीक्षाओं में कठोर निगरानी एवं नकल रोकथाम के लिए विशेष उडऩदल गठित किए गए हैं। विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन सुविधाओं जैसे रिजल्ट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट डाक्यूमेंट्स आदि को डिजिटल रूप से उपलब्ध करवाया जा रहा है। चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का लक्ष्य केवल परीक्षा आयोजित करना ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों को ऐसे संस्कार और शिक्षा देना है, जिससे वे भविष्य में अच्छे नागरिक बनकर समाज और देश की सेवा कर सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top