Haryana

जींद : हरियाणा व दिल्ली के सीएम जुलाना में चखेंगे देशी घी के चूरमे व खीर का स्वाद

नंदगढ़ गांव में बनाया गया मंच।

जींद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में शनिवार को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का जन्मदिन मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गांव के स्टेडियम में जनसभा के लिए टैंट लगाया गया है। जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जनसभा के लिए पांच हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके अलावा पंडाल में तीन मंच भी बनाए गए हैं। जिनमें से दो वीआईपी के लिए और एक मंच पर कलाकार अपनी प्रस्तुती देंगे।

गांव में सीएम रेखा गुप्ता के पुश्तैनी मकान में केक काटा जाएगा। जहां पर मकान के वर्तमान मालिक चांद दलाल ने रेखा गुप्ता के लिए उनके मकान में एक झुले का भी प्रबंध किया है ताकि रेखा गुप्ता अपने बचपन के दिन याद कर सकें। रेखा गुप्ता महज दो साल की उम्र में ही अपने परिजनों के साथ दिल्ली चली गई थी। जुलाना में पहली बार दो मुख्यमंत्री आएंगे और जनता को उम्मीद है कि जुलाना का पिछड़ापन भी दूर होगा। दोनों मुख्यमंत्रियों को चुरमा और खीर खिलाई जाएगी।

पांच करोड़ से बनी है अग्रसैन धर्मशाला, होगा उद्घाटन

जुलाना के देवरड़ रोड पर महाराजा अग्रसैन धर्मशाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिस पर लगभग पांच करोड़ रूपये की लागत आएगी। शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे। जुलाना के रेस्ट हाउस के पास बने स्टेडियम में हेलीपैड बनाने का निर्णय किया गया था लेकिन बरसाती मौसम को देखते हुए नई अनाज मंडी में हेलीपैड बनाया गया है। जहां से दोनों मुख्यमंत्री पहले जुलाना की अग्रसैन धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे उसके बाद एक कार्यक्रम गौशाला में है। फिर नंदगढ़ गांव में जनसभा होगी। जनसभा में भी बरसाती मौसम को देखते हुए चार एकड़ में वाटर प्रूफ टैंट लगाया गया है।

सीएम को 33 मांगें सौंपी जाएंगी : डा. संजय

जुलाना नगरपालिका के चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री से ईलाईब्रेरी, नगरपालिका की इमारत के नवनिर्माण, सीवरेज लाइन बिछाने, इंडोर स्टेडियम, नर्सिंग कॉलेज, हांसी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन थियेटर, सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, मार्केट कमेटी में तीसरे भाग का निर्माण, फायर ब्रिगेड के बड़े व्हीकल सहित 33 मांग सौंपी जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top