
जींद, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश करने पर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर एक व्यक्ति को छह लाख 45 हजार रुपये का चूना लगाने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सोमवार को इंप्लॉइज कालोनी निवासी जयवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 16 मई को उसके पास कोटक सिक्योरटी के नाम से एपीके फाइल आई थी। जिसमें शेयर मार्केट मे निवेश करने पर अच्छा मुनाफे के बारे में बताया गया था। जिसके बाद उसने आरोपित की सलाह पर निवेश करना शुरू कर दिया, इसमें अच्छा मुनाफा भी दिखाया गया। यह सिलसिला 16 जून तक जारी रहा।
उसने बीच में राशि तथा मुनाफे को निकलवाने की कोशिश भी की, लेकिन राशि नहीं निकली। उसे कुछ न कुछ कह कर राशि को जमा करवाते रहे। इसके चलते वह 16 जून तक छह लाख 45 हजार रुपये का निवेश कर चुका था। राशि के न निकलने पर उसे ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने जयवीर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
