Haryana

जींद : राज्यपाल ने की अधिकारियों के साथ बैठक

सीआरएसयू में आयोजित मीटिंग में मौजूद अधिकारी।

जींद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा प्रदेश के राज्यपाल अशीम कुमार घोष ने मंगलवार को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने नशे की रोकथाम, टीबी उन्मूलन और फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए।

राज्यपाल घोष ने रेडक्रास सोसायटी द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली और समाज हित में किए जा रहे कार्यों की फीडबैक ली। उन्होंने रेडक्रॉस सचिव को निर्देश दिए कि वे सोसायटी द्वारा दी जा रही सेवाओं के अलावा टीबी के उन्मूलन के लिए और अधिक विशेष कदम उठाएं तथा आमजन को निक्षय योजना के तहत टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित करें। महामहिम ने कहा कि वे स्वयं भी टीबी के पांच मरीजों को गोद लेंगे और उन्हें छह माह तक पोषण किट उपलब्ध करवाएंगे। इसके बाद उन्होंने डीसी मोहम्मद इमरान रजा व एसपी कुलदीप सिंह को जिला में नशा के दुष्प्रभावों के बारे में अधिकाधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

इस पर डीसी ने महामहिम को अवगत करवाया कि जिला में सात नशा मुक्ति केंद्र संचालित हैं। वहीं पुलिस द्वारा भी नशे पर अंकुश लगाने को लेकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद राज्यपाल ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण विकास आदि का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं का धरातल पर प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जाए और पात्र व्यक्ति तक निर्बाध तरीके से योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए।

इस अवसर पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, सीआरएसयू के कुलगुरु रामपाल सैनी, एसडीएम जींद सत्यवान सिंह मान, डीएमसी सुरेन्द्र दुहन, नरवाना एसडीएम जगदीश चंद्र, उचाना एसडीएम दलजीत सिंह, जुलाना एसडीएम होशियार सिंह, सफीदों एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, सीईओ जिप अनिल दून, आरटीए गिरीश कुमार, नगराधीश मोनिका रानी, रेडक्रॉस सचिव रवि हुड्डा आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top