Haryana

जींद : राजकीय रेलवे पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

साइबर अपराध को लेकर जागरूक करते हुए थाना प्रभारी।

जींद, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली एवं अन्य त्योहारों के मद्देनजर राजकीय रेलवे पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से बुधवार को राज्यभर में रेलगाडिय़ों एंव रेलवे स्टेशनों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एक ओर जहां डॉग स्कवायड के साथ सामान की जांच की जा रही है कि ताकि कोई व्यक्ति विस्फोटक सामग्री तो नहीं ले रहा और इसके अलावा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि वह यात्रा के दौरान किस प्रकार की सावधानी रखें और किसी अनजान व्यक्ति से खाने अथवा पीने की कोई वस्तु न लें। उन्हें साइबर अपराध से बचने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है कि किस प्रकार अपराधी प्रवृत्ति के लोग त्योहारों के दौरान नए-नए तरीके से लोगों को ठगने का कार्य करते हैं।

जिला मुख्यालय जींद राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी चरण सिंह की अगुवाई में जींद रेलवे जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि यदि आपके व्हाट्सएप या मोबाइल नंबर पर कोई लिंक आए तो उस पर क्लिक न करें। यदि कोई बैंक कर्मचारी बन कर आपसे खुद की जानकारी मांगे तो उसे कुछ भी न बताएं। अब त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। सामान खरीदने पर छूट देने के भी मैसेज भेजेंगे। इसलिए यह सभी फर्जी मैसेज हैं। यह सब ठगने के तरीके हैं। इसके अलावा उन्होंने यात्रियों को पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाने का भी संदेश दिया। उन्होंने महिलाओं को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में भी अवगत करवाया तथा स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा एसपी निकिता गहलोत के दिशा-निर्देश पर बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साइबर अपराध के प्रति जागरूक होना ही बचाव है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर विभाग की बहुत ही सार्थक पहल है और इससे आमजन को बहुत लाभ मिल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top