
जींद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । फैडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल वेल्फेयर एसोसिएशन की जिलास्तरीय एक बैठक रविवार को नगूरां में हुई। इस दौरान प्राइवेट स्कूलों के सामने आ रही समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान त्रिलोक भारद्वाज ने की तथा मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. कुलभूषण शर्मा ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मनफूल ढांडा ने किया। बैठक में सात ब्लाकों के विभिन्न स्कूल संचालकों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए डा. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि सरकार निजी स्कूलों पर आए दिन ज्यादती कर रही है और नए-नए फरमान सौंप रही है। जिससे सभी निजी स्कूल संचालक एकता बनाएं रखें। एकता से ही सरकार की नीतियों का विरोध किया जा सकता है।
सरकार को चाहिए कि सोसाइटी पर लगा जुर्माना माफ किया जाए व पोर्टल को खोला जाए। बसों पर लगे पैसेंजर टैक्स को माफ किया जाए। स्कूल बसों की समयावधि पांच वर्ष बढ़ाई जाए। चिराग व आरटीई के अलावा 134ए के तहत बकाया पैसों का भुगतान किया जाए। प्राइवेट स्कूल का उसी गांव में सेंटर दिया जाए, जहां स्कूल चला हुआ है। नौंवीं 11वीं के इनरोलमेंट पर जीएसटी हटाई जाए।
इस अवसर हरियाणा उप प्रधान जितेंद्र ढांढा, ब्लाक जींद प्रधान राजेश पहल, अलेवा ब्लाक प्रधान होशियार सिंह चहल, उचाना ब्लाक प्रधान साधुराम, नरवाना ब्लाक प्रधान सतीश कुमार, सफीदों ब्लाक प्रधान हवा सिंह खैंची,पिल्लूखेड़ा ब्लाक प्रधान बिजेंद्र, जुलाना ब्लाक प्रधान विनोद पानू, कोषाध्यक्ष सत्यवान,सतीश भारद्वाज, कुलदीप दलाल, राजबीर बिढान, राजेश कौशिक, ममता मलिक, सुरेंद्र गोयत, सुखबीर संडील, राजपाल डाहौला, रघुबीर बूरा समेत अनेक स्कूल संचालक उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
