CRIME

जींद : दो युवकों के कब्जे से चोरीशुदा चार बाइक बरामद

पुलिस गिरफ्त में बाइक चोर।

जींद, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरीशुदा चार बाइक बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने उनको जेल भेज दिया है।

एंटी व्हीकल थैफ्ट (एवीटी) एवीटी स्टाफ जुलाना के इंचार्ज उप निरीक्षक कमल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि गत 19 अगस्त को गांव थुआ निवासी कपिल ने बाइक चोरी होने की शिकायत दी थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। कमल ने बताया कि सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि यह बाइक उझाना निवासी अजय तथा पंजाब के फुलद निवासी जश्नदीप ने चोरी की है। यह दोनों युवक रोहतक से जींद की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने जुलाना में बाइपास के पास नाकाबंदी कर दी।

कुछ समय बाद दोनों युवक बिना नंबर की बाइक पर आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे। पुलिस ने उन्हें कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बाइक चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। जब पुलिस ने आरोपितों से गहनता से पूछताछ की तो कुछ और बाइक चोरी की वारदात भी कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर जुलाना की आदर्श कालोनी के पास के खंडहरों से घास-फूस के नीचे छिपाई गई तीन बाइक बरामद कीं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top