
जींद, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिजली निगम की टीम द्वारा जेई दर्शन की अगुवाई में सोमवार को उचाना उपमंडल परिसर में छापेमारी की। यहां पर लगे खोखे एक-दूसरे को बिजली सप्लाई करते मिले। चार ऐसे कनेक्शन मिले जो दूसरे खोखे में बिजली सप्लाई दिए हुए थे। बिजली निगम की टीम द्वारा छापेमारी किए जाने की सूचना मिलने के बाद कुछ खोखे धारक तो अपने खोखों को बंद करके चले गए।
यहां पर चैकिंग कर बिजली निगम द्वारा एलएलवन भरी गई। कई ऐसे कनेक्शन धारक मिले जो आसपास के खोखे में बिजली की सप्लाई दे रहे थे। बिजली निगम के एसडीओ जोजो तनेजा ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर उपमंडल कार्यालय में छापेमारी की है। यहां पर सामने आया कि एक कनेक्शन से कई खोखों में बिजली की सप्लाई हो रही है, जो गैर कानूनी है। जो निगम के नियम है उस हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
