
जींद, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को संग्रहित करने की जांच की जहां ईवीएम, सीयू, बीयू वीवीपैट सहित चुनाव सामग्री को स्ट्रांग रूम में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सुरक्षित रखा गया है।
उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरों से आवागमन की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। लॉग बुक को जिला चुनाव अधिकारी की देखरेख में रखा जाता है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार, इंडियन नेशनल लोकदल से सुखबीर सिंह, बसपा से देशराज सरोहा, बीजेपी से नरेंद्र, जेजेपी से संजय गोयत, आम आदमी पार्टी से पंकज उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
