Haryana

जींद : जिला नगर योजनाकार अमले ने अवैध निर्माणों को गिराया

अवैध निर्माणों को जेसीबी की सहायता से गिराते हुए अमला।

जींद, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गांव गोबिंदपुरा के निकट विकसित की जा रही अवैध कालोनी में निर्माणों को गुरूवार को जिला नगर योजनाकार अमले ने जेसीबी मशीन की सहायता से ढहाने का काम किया। जिला नगर योजनाकार मनीष दहिया को सूचना मिली थी कि गांव गोबिंदपुरा के निकट लोगों ने विभाग की बगैर अनुमति लिए कृषि योग्य जमीन पर अवैध कालोनी काटी हुई है। यहां प्लाटों के रूप में नींव भरी हुई है। अवैध निर्माणों को लेकर जिला नगर योजनाकार ने निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस भी जारी किए और अवैध रूप से किए गए निर्माणों को हटाने के बारे में कहा।

बावजूद इसके अवैध निर्माण करने वाले लोगों ने अपने निर्माणों को नहीं हटाया। गुरूवार को जिला नगर योजनाकार अमला पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर गांव गोबिंदपुरा के निकट पहुंचा और लगभग दस एकड़ में दस डीपीसी, तीन स्ट्रक्चर, रोड नेटवर्क को जेसीबी मशीन की सहायता से ढहा दिया। काबिलेगौर है कि कई स्थानों पर सड़कों के साथ कृषि योग्य जमीन पर अवैध रूप से कालोनियां काटी गई हैं और अवैध रूप से निर्माण किए गए हैं। नियमानुसार कृषि योग्य जमीन को रिहायश में बदलने के लिए जिला नगर योजनाकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना जरूरी है। जिसके लिए सरकार द्वारा गाइड लाइन भी जारी की हुई है। बावजूद इसके नियमों को ताक में रखकर धड़ल्ले से अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top