Haryana

जींद : आठवें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन न करने पर कर्मियों ने किया प्रदर्शन

नारेबाजी करते हुए बिजली निगम कर्मचारी।

जींद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के संयुक्त आह्वान पर शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा घोषणा के सात महीने बाद भी आठवें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन न करने के रोष स्वरूप कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारी सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान संजीव ढांडा की अध्यक्षता में एकत्रित हुए। जिला प्रधान ने कहा कि सरकार जल्दी ही 8वां वेतन आयोग के लिए कमेटी का गठन करें। इसी के संदर्भ में बिजली विभाग व हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने इस फैसले के तहत एक्सईएन कार्यालय पर और बिजली विभाग के सभी सब डिवीजन पर गेट मीटिंग एवं प्रदर्शन किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार ने राजनीतिक लाभ उठाने के लिए 16 जनवरी 2025 को आयोजित केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आठवें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन करने की घोषणा की थी। यह भी आश्वासन दिया था कि वेतन आयोग की सिफारिशों को पहली जनवरी 2026 से लागू कर दिया जाएगा। लेकिन अब तक वेतन आयोग के गठन की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इसलिए सरकार जानबूझ कर मामले को लटका रही है। इसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग से राजेश कालीरमन, पटवार व कानूनगो एसोसिएशन से सन्नी पटवारी, बिजली विभाग से सर्कल सचिव धर्मवीर भंभेवा, अनूप, विजेंद्र शर्मा, अमित, जयबीर जुलानी, सतीश शर्मा, राजेश, संजय गिल सहित अन्य कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top