Haryana

जींद : तालमेल कमेटी ने डिप्टी स्पीकर को सौंपा ज्ञापन

डिप्टी स्पीकर को ज्ञापन सौंपते कमेटी सदस्य।

जींद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग में जियो फैंन्सिग लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज करने के आदेश को अव्यवहारिक व असंवैधानिक बताते हुए इसे वापिस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की तालमेल कमेटी ने हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष और जींद से भाजपा विधायक डा. कृष्णलाल मिड्ढा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विधानसभा के उपाध्यक्ष से इस आदेश को वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री तक आवाज पहुंचाने की मांग की गई।

डिप्टी स्पीकर ने तालमेल कमेटी को आश्वासन दिया कि इस बारे में मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत करके उचित समाधान निकलवाया जाएगा और किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग तालमेल कमेटी के संयोजक एवं स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राम मेहर वर्मा, हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसिज के जिला प्रधान डा. विजेन्द्र ढांडा, लैब टैक्नीशियन आफिसर एसोसिएशन के वित्त सचिव ओमपाल ढांडा, राजेश कालीरमण ने बताया कि जब स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी पहले ही बायोमैट्रिक आधारित अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं तो जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति के तहत दर्ज करवाने का कोई औचित्य नहीं बनता।

उन्होंने बताया कि राज्य कमेटी के आह्वान पर राज्य के सभी विधायकों को ज्ञापन देने के बावजूद भी सरकार द्वारा जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति दर्ज करने के आदेशों को वापस नही लिया गया तो 28 अगस्त को राज्य के सभी सिविल सर्जन कार्यालय तथा जिला नागरिक अस्पताल के सम्मुख 24 घंटे की भूख हड़ताल करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top