
जींद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा ने गुरूवार को मांगों को लेकर सिविल सर्जन डा. सुमन कोहली को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान विकास कुमार, जिला मंत्री संदीप, सोनू बूरा, राममेहर, फूल कुमार, रामकली, कविता ने कहा कि उनकी भिवानी की डेपुटेशन रद्द की जाए। जिन कर्मचारियों की डेपुटेशन भिवानी की गई है, उन्हें न तो टीए और न ही डीए दिया जाता है। इस कारण कर्मचारियों का आधे से ज्यादा वेतन आने-जाने में खर्च हो जाता है। इससे परिवार का पालन पोषण करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सभी कर्मचारियों की डेपुटेशन रद्द की जाए।
उन्होंने यह मांग भी की कि एसओपी जारी कर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी एचकेआरएन कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा अधिनियम 2024 के अंतर्गत लाया जाए। पांच वर्ष से कम अनुभव वाले कर्मचारियों को भी अधिनियम में शामिल किया जाए। आईटीआई व डिप्लोमाधारी तकनीकी कर्मचारियों को लेवल 1-2 से लेवल तीन में शामिल किया जाए। ठेकेदार द्वारा जिन कर्मचारियों के पद बदल दिए गए थे, उन मूल पदों को बहाल कर उन्हें योग्यता अनुसार रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए। कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगों का समाधान जल्द से जल्द किया जाएए अन्यथा 17 सितंबर को वह धरने पर जाने के लिए मजबूर होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
