
जींद, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सफीदों स्थित वार्ड 11 में मंगलवार को मुख्यमंत्री उडनदस्ते ने छापेमारी कर एक मकान से 55.800 किलोग्राम बम तथा पटाखे बरामद किए हैं। शहर थाना सफीदों पुलिस ने दमकल विभाग के अधिकारी की शिकायत पर मकान मालिक के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सैक्टर 11 निवासी देवेंद्र ने अपने घर में अवैध रूप से भंडारण किया हुआ ताकि त्यौहारों के सीजन में अधिक मुनाफा कमाया जा सके।
सूचना के आधार सीएम फ्लाइंग के सब इंसपेक्टर बिजेंद्र के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमें सीएम फ्लाइंग के सब इंसपेक्टर सतपाल तथा चरण सिंह तथा दमकल विभाग के सुनील कुमार को भी शामिल किया गया। संयुक्त टीम ने देवेंद्र के घर पर छापा मारा तो मकान मालिक वहीं मिला। जब मकान की तलाशी ली गई तो बम, पटाखों की पेटियां मिली। जिनका वजन करने पर 55.800 ग्राम पाया गया।
टीम ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार मुख्यालय को भेज दी और पुलिस को मौके पर बुला कर बरामद बम पटाखों को हवाले कर दिया। शहर थाना सफीदों पुलिस ने दमकल अधिकारी की शिकायत पर मकान मालिक देवेंद्र के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी कर बम पटाखों को बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
