
जींद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उचाना थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने के झांसा देकर चार लाख 73 हजार रुपये हडपने पर युवती समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सोमवार को जानकारी देते हुए गांव झील निवासी गीता ने बताया कि उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2022 मे उसका संपर्क उचाना मे कोचिंग सेटर चलाने वाली गांव अलीपूरा निवासी रितु से हुआ। रितु ने उसे बताया कि उसके भाई अमित की अच्छी जान पहचान है। वह सरकारी नौकरी लगवाता है। रितु की बातों में आकर उसने सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही।
सब कुछ तय होने के बाद 24 जुलाई 2023 को रितू तथा उसके भाई अमित को चार लाख 73 हजार रुपये दे दिए गए। बावजूद इसके उसकी सरकारी नौकरी नही लगी। जब उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने कुछ समय बाद लौटाने का आश्वासन दिया। लंबा समय बीत जाने के बाद भी रुपये वापस न देने पर उसने दबाव बनाया तो आरोपितों ने रुपये लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। उचाना थाना पुलिस ने गीता की शिकायत पर रितु तथा उसके भाई अमित के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उचाना थाना के जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने सोमवार को बताया कि मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है। रितु तथा उसके भाई अमित के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा