CRIME

जींद : ऑनलाइन राशि ट्रांसफर करने के झांसा दे पचास हजार ले गए कार सवार

शहर थाना।

जींद, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मोबाइल रिपेयर सेंटर चलाने वाले युवक को ऑनलाइन रुपये डालने की बात कह कर कार सवार 50 हजार रुपये ले फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवारों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा। हालांकि वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। शहर थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।

गुरूवार को जानकारी देते हुए गांव अहिरका निवासी अमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कैथल रोड पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। गत दिवस शाम को कार सवार दो युवक उसके पास आए। जिन्होंने वह एक लाख रुपये उसके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर देंगे। बदले में उन्हें राशि नगद दे देना। जिस पर अमन ने उसके पास पचास हजार रुपये नगद होने की बात कही।

युवकों ने उस से पचास हजार रुपये ले लिए। जिसके बाद आरोपित बिना राशि को ट्रांसफर किए अपनी कार से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने संदिग्ध कार सवार युवकों को तलाशा भी लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा। शहर थाना पुलिस ने अमन की शिकायत पर अज्ञात कार सवार दो युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top