
जींद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुजरात के दांतीवाड़ा स्थित बीएसएफ में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात उझाना गांव निवासी शमशेर सिंह का अचानक हृदय गति रूकने से निधन हो गया। वे 55 वर्ष के थे। शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ पैतृक गांव उझाना में शमशेर सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। शमशेर सिंह ने 1990 में बीएसएफ ज्वाइन की थी और इस समय 22 बटालियन बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे। गत दिवस शमशेर सिंह का आकस्मिक निधन हो गया। बीएसएफ की टुकड़ी इंस्पेक्टर संदीप के नेतृत्व में शमशेर सिंह का शव लेकर शनिवार को यहां पहुंची। यहां बीएसएफ की टुकड़ी ने शमशेर सिंह को सलामी दी। गढ़ी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव के सैंकड़ों लोग शमशेर सिंह की अंतिम संस्कार यात्रा में शामिल हुए और नम आंखों के साथ शमशेर सिंह को अंतिम विदाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
