Haryana

जींद : लड़के, लड़कियों की सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप संपन्न

बॉक्सिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन जीत के लिए पसीना बहाते हुए खिलाड़ी।

जींद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । आरोही मॉडल स्कूल घसो खुर्द में चल रही दो दिवसीय जिला स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता संपन्न हुई। शुक्रवार को प्रतियोगिता में जीत को लेकर खिलाडिय़ों ने जमकर पसीना बहाया। पहले दिन लड़कियों के मुकाबले हुए तो दूसरे दिन लड़कों के मुकाबले हुए। जिले भर से खिलाड़ी प्रतियोगिता में पहुंचे। यहां से विजेता बने खिलाड़ी प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जिन बच्चों का जन्म 2011-12 के बाद हुआ है वो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे।

जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन सचिव वेदप्रकाश ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से युवाओं को आगे आने के अवसर मिलते है। बॉक्सिंग को लेकर युवाओं का रूझान निरंतर बढ़ रहा है जो भविष्य के लिए बॉक्सिंग के खेल के लिए अच्छे संकेत है। प्रतिभाओं की कोई कमी ग्रामीण अंचल में नहीं है। प्रतिभाओं को अगर अवसर मिले तो वो आगे आती है। इस तरह के आयोजन होने से प्रतिभाओं को आगे आने के अवसर मिलते हैं। युवाओं को नशे से दूर रहने के साथ.साथ दूसरों को नशे से बचने के लिए प्रेरित करने का संकल्प भी दिलाया गया। इस मौके पर आशीष कोच, वीरेंद्र सिहाग, सलोचना, मंदीप मौजूद रहे।

यह रहे परिणाम

प्रतियोगिता में 33 किलो ग्राम में हिमांशु प्रथम, 35 किलो ग्राम में घनश्याम प्रथम, 37 किलो ग्राम में जतिन प्रथम, 40 किलोग्राम में अनमोल प्रथम, 43 किलो ग्राम में अंशुल प्रथम, 46 किलो ग्राम में प्रतीक, 49 किलोग्राम में हर्ष प्रथम, 52 किलो ग्राम में मिलन प्रथम, 55 किलोग्राम में अतुल प्रथम, 58 किलो ग्राम में विराट प्रथम, 61 किलोग्राम में अरूण प्रथम, 64 किलो ग्राम में नीति प्रथम, 67 किलो ग्राम में शौर्य प्रथम, 70 किलोग्राम में रौनक प्रथम रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top