Haryana

जींद : भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी : मोहनलाल बडौली

मंच पर मौजूद नेतागण।

जींद, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही राज्य की सभी 114 मार्केट कमेटियों में चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। जिससे मंडियों के कार्य में पारदर्शिता और गति आएगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली रविवार को जुलाना की मार्केट कमेटी पहुंचे। यहां नवनियुक्त मार्केट कमेटी चेयरमैन मनोज कुमार उर्फ मीनू शर्मा ने औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाला।

कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोहनलाल बडौली ने कहा कि भाजपा की सरकार अंत्योदय की भावना पर आधारित है और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं व सुविधाओं का लाभ पहुंचाना ही सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की सरकार है और संगठन के हर कार्यकर्ता का सम्मान भाजपा की पहचान है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों पर हर वर्ग आज अपनी सहमति जता रहा है। सरकार पंक्ति के अंतिम छौर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।

कार्यक्रम में नवनियुक्त चेयरमैन मीनू शर्मा ने कहा कि सरकार ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी हैए उस पर वो खरा उतरते हुए किसानों के हितों के लिए काम करेंगे। इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी, जिलाध्यक्ष तेजेंद्र ढुल, भाजपा नेत्री डा. पुष्पा तायल, गौरव भारद्वाज, सत्यवान खटकड़, रामफल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा