Haryana

जींद : भाजपा सरकार के 11 वर्षों का कार्यकाल बेमिसाल और स्वर्णिम : डा. राज सैनी

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डा. राज सैनी।

जींद, 20 जून (Udaipur Kiran) । भाजपा जिला महामंत्री डा. राज सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार के 11 वर्षों का कार्यकाल बेमिसाल और स्वर्णिम रहा है व इस कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को आने वाली पीढ़ी याद रखेगी। इस कार्य काल को इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा।

भाजपा जिला महामंत्री डा. राज सैनी शुक्रवार को पिंडारा मंडल की कार्यशाला के तहत गांव कंडेला में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। मंडल कार्यशाला में पिंडारा मंडल अध्यक्ष कृष्ण रेढू द्वारा डा. राज सैनी को बुक्का देकर स्वागत किया गया। कार्यशाला को शुरू करने से पहले डा. राज सैनी ने कंडेला गांव के दादाखेड़ा पर पूजा अर्चना की। इस दौरान डा. राज सैनी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताई। उनहोंने किसान निधि योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, अटल पेंशन योजना के साथ अनेकों प्रकार की योजनाएं हैं, जिनको नरेंद्र मोदी ने धरातल पर जन-जन तक पहुंचाया है।

इसके साथ ही चाहे राम मंदिर निर्माण की बात हो, चाहे धारा 370 खत्म करने की बात हो, चाहे तीन तलाक की बात हो, चाहे नेशनल हाइवे निर्माण की बात हो, चाहे किसान हित में सरकार द्वारा एमएसपी लागू करने का फैसला हो। बिना खर्ची व पर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरी दी जा रही हैं। डा. राज सैनी ने कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो कई बार आपातकाल लागू किया गया। देश में कई जगहों पर राष्ट्रपति शासन लागू करके जुल्म किए गए।

इस कार्यक्रम में बतौर वक्ता भारत भूषण टाक और नरेंद्र पहल मौजूद रहे और भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया कि नरेंद्र मोदी और नायब सरकार धरातल पर कार्य करती है और पहले की सरकार केवल जुमलो के साथ सरकार चलाती थी। इस दौरान नरेश कुमार, गीता कंडेला, महावीर, पाला, अजमेर, सुरेंद्र खोखरी, राकेश इंदौरा, आशीष जिंदल, कश्मीर, राजा राम, बलवान के साथ अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top