
जींद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गांव उझाना के निकट शनिवार रात को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। घटना अंजाम देकर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। गढ़ी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव काब्रछा निवासी सोनू कार्यवश अपनी ससुराल गांव उझाना गया हुआ था। शनिवार देर रात जब वह बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था तो गांव उझाना ढाबे के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों द्वारा गंभीर हालात में सोनू को नागरिक अस्पताल नरवाना लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के साले मनजीत की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
