
जींद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । सदर थाना सफीदों पुलिस ने अमेरिका भेजने का झांसा देकर पचास लाख रुपये हड़पने तथा राशि मांगने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव सरना निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सितंबर 2023 में उसका संपर्क अवधपुरी भोपाल मध्यप्रदेश निवासी बृजेश राजपूत तथा भोपाल निवासी केशव बघेल से हुआ। बृजेश ने खुद को भोपाल मे पुलिस कमीश्नर बताया। जिस पर बृजेश की बातों में आ गया। उसने बृजेश को अपने बेटे को अमेरीका वर्क वीजा पर भेजने के लिए कहा। जिसकी एवज में बृजेश ने पचास लाख रुपये की डिमांड की। राशि का भुगतान बृजेश तथा केशव बघेल के खातों में कर दिया गया।
बावजूद इसके उसके बेटे को विदेश नही भेजा गया। आरोपितों ने उसकी राशि को वापस भी नही लौटाया। जब आरोपितो से फोन पर संपर्क साधा तो उन्होंने कहा कि भोपाल हाइवे के साथ ओसन कोरल सिटी समुराई में प्लाट दे देंगें। आरोपितों ने प्लाट का इकरारनामा तथा दस्तावेज भी उसके नाम दिखाए। जब उन्होंने ने अपने स्तर पर जमीन की जांच की तो आरोपितों के नाम कोई जमीन नही पाई गई। जब उसने रुपयों के लिए दबाव डाला तो आरोपितों ने मुकद्मे में फंसाने की धमकी दी और राशि लौटाने से मना कर दिया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर बृजेश राजपूत तथा केशव बघेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
