Haryana

जींद : बांगर की बेटी रिद्धिमा कौशिक ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप पर जमाया अपना कब्जा

किक बॉक्सिंग वल्र्ड कप में ट्राफी के साथ रिद्धिका कौशिक।

जींद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बांगर के भौंगरा गांव की बेटी अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग खिलाड़ी रिद्धिमा कौशिक ने उज्जबेकिस्तान में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर वल्र्ड कप पर अपना कब्जा जमाते हुए भारत के लिए एक गोल्ड, दो सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल जीत प्रदेश का नाम रोशन किया है। भारतीय टीम में शामिल रिद्धिमा कौशिक हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है, जिसने सात अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक उज्जबेकिस्तान में आयोजित किक बॉक्सिंग वल्र्ड कप के फाइनल राउंड में दूसरे देशों के खिलाड़ियों को पटकनी देते हुए भारत की धाक जमाई।

बेहतर प्रदर्शन के चलते इस प्रतियोगिता में भारत छठवें स्थान पर रहा हैं। मंगलवार को दादा ओम प्रकाश शर्मा भौंगरा ने कहा कि उनकी पोति रिद्धिमा कौशिक निरंतर किक बॉक्सिंग में पदक जीत कर परिवार, क्षेत्र, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर रही है। बेटी ने साबित कर दिया कि बेटे की तरह बेटी भी अपने परिवार का नाम रोशन कर सकती है। पिता सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि उज्जवेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में आयोजित किक बॉक्सिंग वल्र्ड कप में 46 देशों ने भाग लिया था। इनमें भारत के विभिन्न राज्यों से पहुंचे करीब 25 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता जीतने के लिए बेहतर प्रदर्शन किया। रिद्धिमा कौशिक का यह लगातार वल्र्ड कप पर तीसरा कब्जा है। इससे पहले भी रिद्धिमा कौशिक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में और दो साल पहले उज्जबेकिस्तान में आयोजित की गई वल्र्ड कप किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर अपने देश का नाम रोशन कर चुकी है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top