Haryana

जींद : एडीजीपी हिसार रेंज ने मालखाना का किया निरीक्षण

निरीक्षण करते हुए एडीजीपी केके राव।

जींद, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस लाइन स्थित मालखाने का हिसार रेंज के एडीजीपी केके राव ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मालखाने का भौतिक निरीक्षण करने के साथ रिकार्ड को गहनता से जांचा। निरीक्षण के दौरान सब कुछ संतोषजनक रहा। इस अवसर पर एसपी कुलदीप सिंह, एएसपी सोनाक्षी सिंह, डीएसपी संदीप कुमार, नरवाना के डीएसपी कमलदीप राणा मौजूद रहे। उन्होंने माल मुकद्मों के रखरखाव से संबंधित आवश्क दिशा निर्देश दिए।

एडीजीपी केके राव मंगलवार को अचानक पुलिस लाइन पहुंचे और माल खाने का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया। पहले उन्होंने मालखाने में रखे नशीले एवं द्रव पदार्थों का भौतिक निरीक्षण किया। वहां रखे नशीले पदार्थों का वजन किया गया। उनके रिकार्ड को खंगाला गया। उन्होंने काफी देर तक बारीकी से मालखाने का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एडीजीपी ने स्पष्ट किया कि पारदर्शिता और जवाबदेही पुलिस कार्यप्रणाली की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मालखाना प्रबंधन की निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था और रिकॉर्ड में पूरी पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top