HEADLINES

भाजपा सांसद और विधायक पर हमले में शामिल हैं जिहादी और अवैध घुसपैठिए : समिक भट्टाचार्य

शमिक भट्टाचार्य

कोलकाता, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हुए हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर चुनावी जात्रा शुरू होने से पहले डर और भय का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया।

समिक भट्टाचार्य ने मंगलवार को दावा किया कि इस हमले के पीछे अवैध बांग्लादेशी प्रवासी और रोहिंग्या समूह है। इतना ही नहीं इसके लिए तृणमूल कांग्रेस द्वारा संरक्षण प्राप्त ‘जिहादी तत्व’ जिम्मेदार हैं। उन्होंने राज्य पुलिस पर भरोसा न होने की बात कहते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से मामले की जांच कराने की मांग की।

भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर यह हमला पूरी तरह से अपहरणकारी और अनियंत्रित था। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर चुनावी जात्रा शुरू होने से पहले डर और भय का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया। भाजपा नेता ने सवाल उठाया कि उस समय मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।

उन्होंने कहा, “अगर कोई सोचता है कि हमारे सांसद और विधायकों पर हमला करके भाजपा कार्यकर्ताओं में डर पैदा किया जा सकता है, तो वह पूरी तरह गलत हैं। हम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विरोध करेंगे और तृणमूल को वही संदेश देंगे, जो उन्हें समझ आए।”

भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और कहा कि उत्तर बंगाल में लोगों की परेशानी और जान-माल के नुकसान के बावजूद उन्होंने रविवार को कोलकाता के रेड रोड पर दुर्गा पूजा के महोत्सव में भाग लिया, जो उनकी संवेदनशीलता की कमी को दर्शाता है।

भाजपा नेता का कहना है कि उनके वीडियो फुटेज में घायल नेताओं को देखकर भी पार्टी ने संयम बरतते हुए किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं की। उन्होंने चेतावनी दी कि राज्य में ‘जिहादी तत्वों’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और बंगाल में किसी भी प्रकार की जनसांख्यिकीय बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी।

भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा राज्य में संवैधानिक मूल्यों और कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ पूरी राजनीतिक और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top