
उत्तरकाशी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मां यमुना के मायके खरसाली गांव में तीन दिवसीय ध्याणी मिलन मेला कार्यक्रम रवांई लोक पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया।
मां यमुना का मायका एवं शीतकालीन प्रवास खरशाली गांव में तीनों दिनों तक चले इस ध्याणी मिलन समारोह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। ध्याणियों ने तांदी नृत्य पारंपरिक संस्कृति का परिचय दिया। इस अवसर पर ध्याणियों का सम्मान भी किया गया। खरसाली गांव में आयोजित ध्याणी मिलन मेले के दौरान विभिन्न गांवों से खरसाली गांव पहुंची ध्याणियों ने भव्य मेले का आयोजन किया, जिसमें प्रमुख रूप से पांडव नृत्य, तांदी लोक नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ध्याणी सम्मान कार्यक्रम के साथ ही भण्डारे का आयोजन किया गया। ध्याणियों द्वारा अपने आराध्य देवता को भेंट चढ़ाई और कैलाश देवता को दो किलो चांदी का चिमटा भेंट किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर अध्यक्ष रचना तिवारी, उपाध्यक्ष नीतिका नौटियाल,नीतू प्रधान, अनसूया नौटियाल,
कृष्ण राणा बिंदू व्यास, मुन्नी देवी, मीना डिमरी, विजयलक्ष्मी खण्डूडीज किरण नेगी, भागेश्वरी मिश्रा, संगीता, सरिता, दीक्षा भट्ट, अंजलि सेमवाल, विमला राणा, ममता जोगटा, रामलक्षमी उनियाल, आदि मौजूद रही।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
