CRIME

झारखंड का मोस्ट वांटेड 5 लाख का इनामिया नक्सली गिरफ्तार

इमेज

सोनभद्र, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की ए टी एस द्वारा मंगलवार को जनपद सोनभद्र के झारखण्ड बार्डर पर स्थित एक गाँव से झारखंड राज्य के मोस्ट वांटेड पांच लाख के इनामी दुर्दांत नक्सली उमेश खरवार उर्फ नगीना उर्फ डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस उसे अपने साथ लेकर लखनऊ चली गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि विगत 14 सितंबर को पलामू में टी एस पी सी के नक्सलियों को सुरक्षा बलों से हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार नक्सली उमेश खरवार उर्फ नगीना शामिल था लेकिन वह बच कर फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि ए टी एस झारखंड को इस बात की भनक लग गई थी कि उक्त फरार नक्सली उत्तर प्रदेश में दाखिल हो गया है और कहीं छुपा हुआ है। यह जानकारी उन्होंने उत्तर प्रदेश की ए टी एस को दी जिसके आधार पर यू पी ए टी एस ने मोबाइल सर्विलांस एवं अन्य माध्यमों से जानकारी निकाली तथा मंगलवार को सोनभद्र के झारखंड की सीमा पर स्थित गांव से गिरफ्तार कर लिया। एएसपी नक्सल त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि उक्त आपरेशन की सूचना ए टी एस द्वारा सोनभद्र पुलिस से साझा नहीं की गई थी बल्कि गिरफ्तार कर सीधे लखनऊ ले जाया गया है l

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top