
रांची, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की अनियमितताओं को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने डुमरी के विधायक जयराम महतो को शनिवार को ज्ञापन सौंपते हुए आयोग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण शुक्ला ने कहा कि राज्य गठन को 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन जेपीएससी अब तक केवल सात बार ही नियमित परीक्षा आयोजित कर सका है। इससे झारखंड के लाखों छात्र बेरोजगारी, आयु सीमा पार होने और मानसिक तनाव जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने मांग की है कि जेपीएससी की परीक्षाएं हर साल नियमित रूप से कराई जाएं, उम्र पार कर चुके अभ्यर्थियों को विशेष छूट दी जाए, लंबित 15 परीक्षाओं की तिथि जल्द घोषित की जाए और हर छह महीने में परीक्षा कराने का पूर्व वादा सरकार निभाए।
विधायक जयराम महतो ने छात्रों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि वे इस विषय को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाएंगे और जेपीएससी की निष्क्रियता पर सरकार से जवाब मांगेंगे।
छात्र संगठन ने चेतावनी दी है कि जेपीएससी की कार्यशैली में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। छात्रों ने साफ कहा कि यह केवल भर्ती प्रक्रिया नहीं, बल्कि झारखंड के भविष्य का सवाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
