
— केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के सचिव व मंडलायुक्त ने दिखाई हरी झंडी
वाराणसी, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में रविवार का दिन जल परिवहन के लिए खास बन गया। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के कार्गो प्रमोशन के तहत मालवाहक जलयान एमवी होमी भाभा 300 मीट्रिक टन सीमेंट (पुट्टी) के साथ रामनगर बंदरगाह से एमएमटी साहिबगंज (झारखंड) के लिए रवाना हुआ।
इस मालवाहक जहाज़ को केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के सचिव टीके रामचंद्रन, वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, चंदाैली के जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने सयुंक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर जहाज काे रवाना किया। मालवाहक जहाज की रवानगी के बाद सचिव तथा मंडलायुक्त ने पोर्ट परिसर में आम के पौधे का रोपण भी किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना, जिसे राष्ट्रीय मास्टर प्लान भी कहा जाता है, भारत में बुनियादी ढांचे के विकास और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक साथ लाना है ताकि परियोजनाओं की योजना, कार्यान्वयन और निगरानी को एकीकृत किया जा सके, जिससे लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार हो और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
