
रांची, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) परिसर में 28 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन सोमवार को हुआ। यह आयोजन सीआईडी के डीआईजी चंदन झा के नेतृत्व में हुआ। इसका उद्देश्य पुलिस अधिकारियों के बीच दक्षता और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाना था।
इस पुलिस मीट में सीआईडी, एसीबी, एसटीएफ, विशेष शाखा और रेल पुलिस के अधिकारियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह के दौरान, इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान, सीआईडी के सब इंस्पेक्टर निशांत कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिविजुअल चैंपियन का खिताब जीता। वहीं, सीआईडी के ही सब इंस्पेक्टर किरण पंडित इंडिविजुअल रनर-अप रहे। ये दोनों ही प्रतिभागी अब आगामी राज्य स्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट में झारखंड पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
