Jharkhand

झारखंड भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने मुख्यमंत्री सोरेन के बैल वाले बयान पर जताई आपत्ति

फाइल फोटो आदित्य साहू

रांची, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बैल वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा।

आदित्य साहू ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बैल गांव, गरीब और किसान की पहचान है, करोड़ों लोगों के पेट भरने में सहयोगी है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जो बैल से काम लेने के बाद उसके महत्व को भूल जाते हैं। मालिक होने का अहंकार उनके सिर चढ़कर बोलने लगता है।

साहू ने कहा कि गांव, गरीब, किसान और आम जनता के लिए बैल ही उपयोगी है। इसलिए आज जनता उसी बैल के साथ खड़ी है, लेकिन आज बैल गुस्से में है, आक्रोशित है और जनता उसी के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिसको बैल बोलकर अपमानित करते हैं, वह राज्य का पूर्व मुख्यमंत्री है, आदिवासी समाज का अगुआ है, लाखों जनता का लंबे समय से प्रतिनिधि है।

आदित्य साहू ने कहा कि बैल के अपमान का बदला जनता लेने को तैयार है। हेमंत सरकार को बैल के सिंग की मार झेलने को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता लूट और झूठ से ऊब चुकी है। आम आदमी परेशान है। स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। बालू, पत्थर, खान और खनिज को लूट मची है। युवा शक्ति हताश और निराश है। महिलाएं भयभीत हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य की बेटियां अब विद्यालयों में भी असुरक्षित हो गई हैं। ऐसे हालत से राज्य को उबारने के लिए जनता कमर कस चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे