
रामगढ़, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारभूमि साइट डाउन होने की वजह से अंचल कार्यालय में 25 सितंबर तक कार्य बाधित रहेगा। साथ ही निबंधन कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं होगी। झारखंड स्टेट डाटा सेंटर जेएपी- आईटी के नए इंफ्रास्ट्रक्चर जेएचएसडीसी 2.0 में स्थानांतरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण झारभूमि सर्वर 19 सितंबर से 25 सितंबर तक डाउन रहेगा। इस अवधि में राजस्व विभागीय सेवाएं बाधित रहेंगी। रामगढ़ जिले के सभी छह अंचल कार्यालय में झारभूमि से होने वाला काम ठप हो गया है। राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग की ओर से झारभूमि सर्वर डाउन होने से संबंधित सूचना सभी अपर समाहर्ता, सभी जिला अवर निबंधक और अंचल अधिकारी को दी गई है। अंचल का ऑनलाइन काम ठप होने के कारण निबंधन भी बाधित रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
