Bihar

झामाडीह की महिला किसान प्रशिक्षण लेने पटना रवाना

प्रशिक्षण में शामिल महिला किसान

नालंदा, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड के अंधना पंचायत स्थित झामाडीह की प्रगतिशील महिला किसान शनिवार को पटना स्थित बामेती में एकदिवसीय प्रशिक्षण केलिए रवाना हुईं। आत्मा नालंदा के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण में उन्हें खरीफ मक्का उत्पादन की नवीन तकनीकों की जानकारी दी जाएगीl

प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये महिला किसान अपने गाँव में मक्का उत्पादन कर तकनीक का लाभ अन्य किसानों तक भी पहुँचाएँगी ।“इस अवसर पर बी टी एम अनुरानी ने कहा कि आज महिलाएँ खेती -किसानी में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।आधुनिक तकनीक से खरीफ मक्का उत्पादन कर वे अपनी आमदनी बढ़ा सकती हैं। उन्होंने कहा कि मक्का की खेती किसानों के बीच लगातार लोकप्रिय हो रही है और इसे नगदी फसल के रूप में भी लिया जा सकता है।मौके पर प्रगतिशील महिला किसान अनिता देवी ,पारो देवी , दानो देवी, धनंजय प्रसाद, सरिता देवी , संजू देवी , रंजू देवी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top