
भोपाल, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रीवा में अखिल भारतीय कोरी समाज द्वारा मानस भवन में रविवार को वीरांगना झलकारीबाई कोरी की 195वीं जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि वीरांगना झलकारीबाई की वीरता और देशक्ति ने स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी। झलकारीबाई केवल कोरी समाज ही नहीं बल्कि पूरी राष्ट्र की धरोहर हैं। उन्होंने अंग्रेजों के विरूद्ध 1857 में किए गए विद्रोह में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की परछाई बनकर स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कोरी समाज को इस प्रेरणादायी आयोजन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए वीरांगना झलकारीबाई कोरी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि झलकारीबाई के जीवन का स्मरण हमें नारीशक्ति, साहस और आत्मसम्मान की प्रेरणा देता है। उनका जीवन समाज और देश को साहस और कर्तव्य की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में समाज के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर