
झज्जर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के आसौदा गांव के रहने वाले विकास कुमार ने अपनी साहसिक उपलब्धि से पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विकास ने 23 सितंबर को हिमाचल प्रदेश की 6111 मीटर ऊँची माउंट यूनाम पीक पर सफल चढ़ाई की।
बहादुरगढ़ तहसील के गांव आसौदा निवासी विकास द्वारा माउंट यूनाम पीक पर सफलता पूर्वक चढ़ाई करने पर जिला के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। मशहूर खेल लेखक तेजपाल दलाल ने कहा कि यह विकास की कम साहसिक उपलब्धि नहीं है। इस गुरु छोटी पर चढ़कर उन्होंने निश्चित रूप से बड़ी उपलब्धि हासिल की है और युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया है। खेल प्रेमी सूर्यकांत, भीम अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी चरण सिंह राठी और बॉडी बिल्डिंग के प्रसिद्ध खिलाड़ी युवराज छिल्लर ने भी सफलता के लिए पर्वतारोही विकास कुमार को बधाई दी है।
विकास कुमार अब तक पूरे भारत की 32 हजार किमी की यात्रा केवल 145 दिनों में एक साधारण बजाज प्लेटिना बाइक से कर चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने भारत से नेपाल तक साइकिल यात्रा भी पूरी की है।पर्वतारोहण की दिशा में विकास ने बेसिक और एडवांस्ड माउंटेनियरिंग कोर्स पूरे कर लिए हैं और आने वाले दो वर्षों में कई ऊँचाइयों को फतह करने का संकल्प लिया है। उनका लक्ष्य 2027 में विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना है।
विकास अपनी हर यात्रा और अनुभव को लोगों तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और लाखों लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। वह कहते हैं कि मेरी यात्राएँ केवल पहाड़ चढ़ना नहीं हैं, बल्कि आत्मविश्वास, साहस और देशभक्ति का प्रतीक हैं। मैं चाहता हूँ कि युवा पीढ़ी प्रकृति से जुड़े और बड़े सपनों को पूरा करने की हिम्मत करे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
