Haryana

झज्जर : नव चयनित पटवारियों की मांगों के समर्थन में उतरे कार्यरत पटवारी

अपनी मांगों को लेकर झज्जर में प्रदर्शन करते पटवारी

झज्जर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नव चयनित पटवारियों की मांगों को लेकर झज्जर में गुरुवार को पटवारियों ने जिला मुख्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। धरने में जिलेभर के पटवारी शामिल हुए। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो इस बार काली दिवाली मनाएंगे।धरने के दौरान पटवारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी घोषणाओं पर अमल करते हुए तुरंत नोटिफिकेशन जारी करे। मुख्य मांगों में नव चयनित पटवारियों की डेढ़ साल की ट्रेनिंग अवधि को एक साल करने, ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड के बजाय पूरा वेतन देने और ट्रेनिंग अवधि को सेवा अवधि में जोड़ने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। पटवारी एसासिऐशन की तरफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इन सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन नव चयनित पटवारियों को दिया था, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद आज तक इन मांगों को पूरा नहीं किया गया। सरकार की तरफ से इन मांगों को पूरा करने के लिए कोई नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया गया है।प्रदर्शन करने वाले नव चयनित पटवारियों ने कहा कि वे हड़ताल और काम छोड़ जैसे कदम उठाएंगे तो जमीन संबंधी कामों के लिए राजस्व कार्यालय आने वाले लोगों को निश्चित रूप से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उनके काम अटके रहेंगे, समय बर्बाद होगा और खर्च भी अधिक करना पड़ेगा।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top