Haryana

झज्जर : हरियाणा के 27 तैराक जूनियर नेशनल में दिखाएंगे दम

जूनियर नेशनल में चयनित तैराकों के साथ  अनिल खत्री और अन्य।

झज्जर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । 51वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम अहमदाबाद पहुंच गई है। अहमदाबाद के नारनपुरा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में जूनियर नेशनल 3 से 7 अगस्त तक करवाए जाने हैं।

हरियाणा की टीम को एचएल सिटी, बहादुरगढ़ स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स से टीम जर्सी और किट देकर रवाना किया गया। हरियाणा की टीम में 17 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं, जो कुल मिलाकर 80 इवेंट्स में भाग लेंगे। जूनियर नेशनल ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में होनी है। ग्रुप-1 में आठ लड़के और पांच लड़कियां वहीं ग्रुप-2 में नौ लड़के और पांच लड़कियां शामिल हैं। ग्रुप-1 के ब्वायज तैराक 22 इवेंट्स में और गर्ल्स 19 इवेंट्स में भाग लेंगे। वहीं ग्रुप-2 के ब्वायज तैराक 28 इवेंट्स और गर्ल्स 11 इवेंट्स में भाग लेंगे।

भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष और हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने सभी तैराकों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि जूनियर नेशनल में हरियाणा हर बार पदक हासिल करता है और इस बार भी तैराकों से रिकाॅर्ड के साथ पदक की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि हरियाणा तैराकी संघ के प्रधान सांसद धर्मबीर सिंह ने तैराकों के लिए बेहतर व्यवस्था के दिशानिर्देश दिए थे और उन्हीं के दिशानिर्देशों पर काम करते हुए हरियाणा तैराकी संघ लगातार तैराकों के लिए बेहतर काम करता आ रहा है।

जूनियर नेशनल में इस बार इलिशा सरोहा, अवनि सूरी, नियति जुल्का, इवा गुप्ता, रोहित लाठर, वीर दलाल, देवांश जुल्का, जयवर्धन राव, अनिल सिंह, आदीश अहलावत, दिव्यांशु गुलिया, प्रात्पि घोष, जोया अग्रवाल, कियाशा नायर, साम्या शिंगारी, स्तुति चटर्जी, अर्जुन सिंह, आयान खत्री, रिजुल भारद्वाज, दर्श सिंह, शोभित गिल, कृष जैन, इशांत, नितेश , विहान, आशिमा सिंह भाग ले रहे हैं। अनिल खत्री ने सभी तैराकों को एकाग्रचित्त होकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने का गुरूमंत्र भी दिया है। इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, एनआरआई अनिल और तैराकी कोच साई जाधव भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top