
झज्जर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की जल्द नियुक्ति किए जाने के दावे पर करनाल से भारतीय जनता पार्टी के विधायक जगमोहन आनंद ने चुटकी ली है और हुड्डा के इस बयान को हास्यास्पद बताया है। उन्होंने कहा कि अपनी ही पार्टी में खुद हुड्डा की राजनीति हाशिए पर आ गई है। इसीलिए वह इस प्रकार के बयान दे रहे हैं। जगमोहन आनंद शनिवार को झज्जर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं और विभिन्न समुदाय के लोगाें से राज्य स्तरीय विभाजन विभीषी का कार्यक्रम के संबंध में मुलाकात करने आए थे।
विधायक जगमोहन आनंद ने बताया कि विभाजन विभिषिका को लेकर फरीदाबाद में एक राज्य स्तरीय समारोह 14 अमगस्त को आयोजित किया जा रहा है। इसी समारोह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया जाएगा। इस राज्यस्तरीय समारोह में प्रदेशभर से पंजाबी समुदाय के अलावा विभिन्न वर्गों के बहुत बड़ी संख्या में लोग पहुंचने वाले है। कारण कि प्रधानमंत्री ने विभाजन विभिषिका को एक तरह से मान्यता दी है। ऐसा होने से वह अपने युवाओं को बता सकते है कि किस तरह से उनके पूर्वजों ने यातनाएं झेलकर यह आजादी का मुकाम हासिल किया है।
जगमोहन ने मीडिया से रूबरू होकर उनके सवालों क जवाब भी दिए। कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बेशक कांग्रेस नेता हरियाणा में संगठन बनने की बात कह रहे हों, लेकिन यह बात वह लंबे समय से कहते आ रहे हैं। इसलिए उनके दावे व बातों के अब कोई मायने नहीं हैं। भाजपा नेता जगनमोहन ने दावा किया कि अलबत्ता तो कांग्रेस का संगठन बनेगा नहीं और यदि बना भी तो आपस में जूतमपजार होगी। कारण कि कोई अध्यक्ष सैलजा को तो काेई सुरजेवाला और कोई हुड्डा को बनाना चाहता है। ऐसे में गुटों, टुकड़ों और परिवारवाद में बंटी कांग्रेस का संगठन चलाना मुश्किल हीं नहीं बल्कि नामुमकिन होगा। यहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को फरीदाबाद में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में आने का न्यौता भी दिया। यहां पहुंचने पर भाजपा विधायक का कार्यकर्ताओं की तरफ से स्वागत भी किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
