झज्जर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । हालही में घोषित हुए सीएसआईआर परीक्षा परिणाम में देशभर में प्रथम रही करीना कादयान ने कहा किसफलता कोई खैरात में नहीं मिलती, इसके लिए लंबी तपस्या व साधना करनी पड़ती है। सफलता मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में नहीं, बल्कि शिक्षण संस्थानों के संस्कारों से मिलती है। करीना मंगलवार को सीआर स्कूल माजरा में आयोजित सम्मान समारोह मैं मौजूद लोगों को संबोधित कर रही थी।
करीना कादयान ने कहा कि मेरी सफलता में परिवार, गांव व गुरुजनों का सबसे बड़ा हाथ है।
उन्होंने कहा कि नर्सरी से लेकर पीजी तक का सीखने के नियमित अभ्यास से कठिन डगर को भी आसान बनाया जा सकता हैं। पंचायत समिति बेरी कीे अध्यक्ष अंजू कादयान ने कहा कि ये सफलता अकेले सीआर स्कूल परिवार की नहीं, बल्कि पूरे बेरी इलाके की है। सीआर स्कूल की प्राचार्या सुनीता कादयान ने कहा कि हर छात्र रूपी कली को खुशबूदार फूल बनाने के लिए हम समर्पण से काम करते रहेंगे। करीना की सफलता ने हमें नई ऊर्जा दी है। स्कूल के निदेशक मास्टर जय भगवान ने कहा कि करीना शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्रा रही है। उन्होंने स्वाध्याय व सीखने के जज्बे से देश की शिक्षा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम की है।
बसाऊ कादयान ने कहा कि करीना ने हमारा सीना चौड़ा कर दिया। संस्था के उप प्रधान ईश्वर कादयान व सतेंद्र पटवारी ने कहा कि इस स्वर्णिम सफलता ने युवाओं का रुझान पढ़ाई की तरफ कर दिया। करीना कादयान का गाजे-बाजे व फूलमालाओं से स्वागत करते हुए समारोह स्थल तक लाया गया। स्कूल के बच्चों व अध्यापकों ने करीना के साथ नाच गाकर ख़ुशी मनाई। सीआर संस्था की तरफ से करीना को एक लाख रुपये की राशि और छोटू राम अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ बसाऊ कादयान, सत्येंद्र पटवारी, ईश्वर व ओम साहब आदि ग्रामीणों ने नोटों से करीना का सम्मान किया। ये सम्मान समारोह प्रेरणा दिवस समारोह में बदल गया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
