
झज्जर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ प्रधान का चुनाव जीतने के बाद आर्यन मान शनिवार को बहादुरगढ़ पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने दिल्ली के झाड़ोदा कलां गांव स्थित अपने कुल देवता बाबा हरिदास मंदिर में माथा टेका और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने बाबा हरिदास मंदिर में ध्वजा भी चढ़ाई। आर्यन मान ने छात्र संघ चुनाव की जीत अपने गांव और देहात के छात्रों को समर्पित की है। उन्होंने कहा कि पांच साल का संघर्ष रंग लाया है।
अब छात्र राजनीति से आगे बढ़कर मुख्यधारा की राजनीति में प्रवेश का लक्ष्य है। पहले एक साल छात्र हितों के लिए समर्पित रहूंगा। आर्यन मान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे क्षेत्र की हर खाप और उस स्थान पर धन्यवाद के लिए जाएंगे, जिन्होंने उनका साथ दिया है। वह खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और साधन उपलब्ध करवाने के लिए काम करेंगे। प्रधान आर्यन मान का कहना है कि आज के समय में छात्रों पर पढ़ाई का बहुत ज्यादा प्रेशर है। जिसके कारण छात्र अवसाद में चले जाते हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े हर एक कॉलेज में छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर नियुक्त करवाने की बात कही। आर्यन का कहना है कि छात्र संघ के चुनाव में उन्हें सबसे ज्यादा सहयोग उनके माता-पिता और भाई बहनों का मिला है। हरियाणा के हर वर्ग और समाज के सहयोग ने उनका हौसला बढ़ाया।
खाने पीने का ध्यान रखे बिना ही दिनरात मेहनत के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व प्रधान और वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से प्रेरणा लेते हैं जिन्होंने छात्र राजनीति के बाद सक्रिय राजनीति में कदम रखा था। इस जीत में उन्होंने काफी सक्रिय भूमिका निभाई। मैं अब समाज व विद्यार्थियों के लिए काम करूंगा और फिर सक्रिय राजनीति में कोई पद हासिल करके आगे बढूंगा। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में मेंटल हेल्थ काउंसलर की नियुक्ति, मेट्रो पास की सुविधा, बेहतर वाईफाई, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर उनकी प्राथमिकता होगी।
इसके अलावा वह युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कॉलेज परिसरों को नो स्मोकिंग व नो ड्रिकिंग जोन में तब्दील करने के लिए काम करेंगे। मान ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में हरियाणा के बहुत खिलाड़ी पढ़ते हैं जो अच्छा खेलते भी हैं, ऐसे छात्रों को खेल के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना उनका लक्ष्य रहेगा। आर्यन मान ने अपने पैतृक गांव के मंदिर में भी शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने बेटे का सम्मान भी किया। झाड़ोदा कलां गांव में बाबा हरिदास मंदिर में पहुंचे आर्यन मान को ग्रामीणों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ उनके ताऊ अशोक मान व दलबीर मान, पालम 360 के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
